कई शीर्ष सेना और पुलिस के पूर्व अधिकारियों ने सरकार और दक्षिणपंथी ईको सिस्टम को लद्दाखियों को राष्ट्र-विरोधी करार देने के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लद्दाख के शांतिप्रिय लोगों को बदनाम किया जा रहे है, उससे गंभीर सुरक्षा नतीजे हो सकते हैं।
लद्दाख को लेकर पूर्व सैन्य अफसरों की मोदी सरकार को चेतावनी, हालात न बिगाड़ें
- देश
- |
- |
- 1 Oct, 2025
Ladakh Situation Latest Veterans Warns Modi Government: पूर्व सैन्य और पुलिस अधिकारियों ने सरकार को लद्दाखियों को राष्ट्र-विरोधी करार देने के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने से राष्ट्रीय हित कहां आड़े आ रहा है।

लद्दाख का यह बुधवार का ताज़ा फोटो है। दिन के कर्फ्यू में ढील दी गई है