शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के ठिकाने और उनकी सुरक्षा की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है। राउत ने दावा किया कि धनखड़ से संपर्क करने की उनकी कोशिश नाकाम हो गई हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति की मौजूदा स्थिति को लेकर असमंजस बना हुआ है। बता दें राजधानी में दिल्ली में धनखड़ के सार्वजनिक रूप से सामने न आने और नजरबंद किए जाने की अफवाहें फैल रही हैं। सरकार ने अभी तक इसका खंडन तक नहीं किया है।
क्या जगदीप धनखड़ नज़रबंद हैं, कपिल सिब्बल के बाद संजय राउत ने अमित शाह से पूछा
- देश
- |
- |
- 11 Aug, 2025
Jagdeep Dhankhar House Arrest? सांसद कपिल सिब्बल के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में जानकारी मांगी है। धनखड़ की नजरबंदी की अफवाहें फैल रही हैं। सरकार का कोई बयान नहीं आया।
