विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राहुल गांधी की उस बात का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को निहत्थे भेजे जाने की बात कही थी। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछा था कि हमारे निहत्थे जवानों को वहां शहीद होने क्यों भेजा गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी पूछा था कि चीन ने हमारे निहत्थे जवानों को मारने की जुर्रत कैसे की?
राहुल के सैनिकों के निहत्थे होने के सवाल पर जयशंकर बोले - उनके पास थे हथियार
- देश
- |
- 20 Jun, 2020
राहुल के बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि 15 जून को गलवान घाटी में मौजूद सैनिकों के पास हथियार थे।

जयशंकर ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘सीमा पर ड्यूटी के दौरान सभी जवान अपने पास हथियार रखते हैं, विशेषकर जब वे चौकी छोड़ रहे होते हैं। 15 जून को गलवान में मौजूद सैनिकों के पास भी हथियार थे।’ उन्होंने आगे कहा कि 1996 और 2005 के समझौतों के अनुसार यह लंबी परंपरा रही है कि आमने-सामने होने के दौरान सैनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करते हैं।