विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राहुल गांधी की उस बात का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को निहत्थे भेजे जाने की बात कही थी। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछा था कि हमारे निहत्थे जवानों को वहां शहीद होने क्यों भेजा गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी पूछा था कि चीन ने हमारे निहत्थे जवानों को मारने की जुर्रत कैसे की?