सरकार के साथ नौवें दौर की वार्ता से पहले दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक और किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रिपोर्टों के अनुसार, कृषि क़ानूनों को रद्द नहीं किए जाने को लेकर उसने ऐसा क़दम उठाया। 40 वर्षीय मृतक किसान के साथियों ने कहा है कि उन्होंने इसलिए ऐसा किया क्योंकि सरकार किसानों की माँगों को सुनने से इंकार कर दिया है। किसान नये कृषि क़ानूनों को रद्द करवाना चाहते हैं और अपनी उपज पर न्यूनतम समर्थम मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी चाहते हैं।
किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या
- देश
- |
- 10 Jan, 2021
सरकार के साथ नौवें दौर की वार्ता से पहले दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक और किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रिपोर्टों के अनुसार, कृषि क़ानूनों को रद्द नहीं किए जाने को लेकर उसने ऐसा क़दम उठाया।

सरकार और किसानों के बीच जारी बातचीत के बीच ही अब तक किसानों की आत्महत्या के कई ऐसे मामले आ चुके हैं। किसानों का दावा है कि सर्दी की वजह से भी कई किसानों की मौत हो चुकी है।