नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली के बॉर्डर्स पर धरना दे रहे किसानों ने आंदोलन को रफ़्तार देने का फ़ैसला किया है। सर्द हवाओं के बीच बीते 26 दिन से धरना दे रहे किसान 21 दिसंबर को भूख हड़ताल पर रहे। इसके अलावा 27 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे, उस दिन किसान और आंदोलनकारी देश भर में थालियां बजाएंगे। किसानों के आंदोलन को सोशल मीडिया पर भी समर्थन मिल रहा है।
किसान आंदोलन: भूख हड़ताल पर रहे किसान, 27 को थाली बजाने की अपील
- देश
- |
- 21 Dec, 2020
नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली के बॉर्डर्स पर धरना दे रहे किसानों ने आंदोलन को रफ़्तार देने का फ़ैसला किया है।

रविवार शाम को सिंघु बॉर्डर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह डलेवाला ने देश भर के लोगों से अपील की कि 27 दिसंबर को जब मोदी मन की बात करें तो लोग थालियां-बर्तन बजाएं। याद दिला दें कि कुछ महीने पहले कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पीएम मोदी ने लोगों से ताली-थाली बजाने की अपील की थी।