दिल्ली के बॉर्डर्स पर बैठे किसानों को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। अदालत में कृषि क़ानूनों और किसान आंदोलन से संबंधित छह याचिकाएं दायर की गई हैं। कुछ याचिकाओं में मांग की गई है कि अदालत संबंधित संस्थाओं को इस बात के निर्देश दे कि वे किसानों को तुरंत वहां से हटाएं।