ट्विटर पर भारत का ग़लत नक्शा दिखाने के मामले में अब ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। हाल ही में ग़ाज़ियाबाद में मुसलिम बुजुर्ग की पिटाई को लेकर ट्वीट पर ट्विटर के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज की गई थी। मनीष माहेश्वरी का कहना है इस इस मामले में उन्हें आरोपी बना दिया गया है। यह घटनाक्रम तब हो रहा है जब ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच पहले से ही नये डिजिटल नियमों को लेकर तनातनी चल रही है।
ट्विटर इंडिया के प्रमुख पर अब ग़लत नक्शा के मामले में एफ़आईआर
- देश
- |
- 29 Jun, 2021
ट्विटर पर भारत का ग़लत नक्शा दिखाने के मामले में अब ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। हाल ही में ग़ाज़ियाबाद में मुसलिम बुजुर्ग की पिटाई को लेकर ट्वीट पर ट्विटर के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज की गई थी।

इसी बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को भारत के बाहर दिखाने वाला ग़लत नक्शा का मामला आ गया। हालाँकि, एक ट्विटर यूज़र द्वारा इस मामले को उठाने और सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना होने पर ट्विटर ने तुरंत ही उस ग़लत नक्शे को हटा लिया, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में केस दर्ज कर लिया गया है।