देशव्यापी विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) की बैठक बुलाई है। इसमें एसआईआर की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी और हर राज्य से यह जानकारी ली जाएगी कि एसआईआर को लेकर उसकी कितनी तैयारी है। ऑल इंडिया एसआईआर को लेकर यह एक तरह से पहला कदम है। हालांकि चुनाव आयोग ने इसे कराने की प्रतिबद्धता पहले ही जता दी थी।
देशभर में SIR के लिए पहली बैठक 10 को, आयोग ने सभी सीईओ बुलाए
- देश
- |
- |
- 6 Sep, 2025
All India SIR 10 September Meeting: चुनाव आयोग ने देशभर में विशेष गहन संशोधन (SIR) शुरू करने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है। उसने 10 सितंबर को राज्यों के सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) की बैठक बुलाई है। बिहार के मद्देनज़र इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ज्ञानेश कुमार सीईसी