देशव्यापी विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) की बैठक बुलाई है। इसमें एसआईआर की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी और हर राज्य से यह जानकारी ली जाएगी कि एसआईआर को लेकर उसकी कितनी तैयारी है। ऑल इंडिया एसआईआर को लेकर यह एक तरह से पहला कदम है। हालांकि चुनाव आयोग ने इसे कराने की प्रतिबद्धता पहले ही जता दी थी।