तेलंगाना में चुनाव ख़त्म होते ही पाँच राज्यों के एग्ज़िट पोल आ गए। इसमें भविष्यवाणी की गई कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रख सकती है और तेलंगाना में बीआरएस को हटाकर सत्ता में सकती है। अधिकांश सर्वेक्षणों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को बढ़त दिलाई है। राजस्थान में कड़ी टक्कर है, लेकिन यहाँ पर भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा हो सकती है।
पाँचों राज्यों में पिछले चुनाव के एग्ज़िट पोल कितने सही थे?
- देश
- |
- 1 Dec, 2023
राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित पाँच राज्यों में एग्ज़िट पोल के सर्वे आ गए हैं। इनमें से दो राज्यों में बीजेपी तो दो राज्यों में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिख रहा है। सवाल है कि आख़िर ये एग्ज़िट पोल कितने सही हैं?

मध्य प्रदेश को लेकर आए ज्यादातर सर्वे में भाजपा को आगे दिखाया गया है लेकिन कुछ सर्वे कांग्रेस को आगे बता रहे हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं। यहां सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की ज़रूरत है। राजस्थान में भी एग्ज़िट पोल में साफ़ तौर पर न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है। हालाँकि, अधिकतर सर्वे में बीजेपी बढ़त बनाती हुई दिख रही है।