पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहचान एक ऐसे अर्थशास्त्री के रूप में रही है जिन्होंने 2008 में जब दुनिया में मंदी की आहट थी, तब भी भारत को इसके असर से बचाये रखा था। मनमोहन सिंह अमूमन बेहद कम बोलते हैं लेकिन जब बोलते हैं तो सरकार को बताते हैं कि आर्थिक स्तर पर वह कहाँ ग़लत है और देश को इससे क्या नुक़सान हो रहा है। मनमोहन सिंह ने आज फिर देश की अर्थव्यवस्था की ख़राब हालत को लेकर चिंता जताई है और मोदी सरकार को चेताया है। बता दें कि अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है और उद्योग-धंधों से लगातार छंटनी की ख़बरें आ रही हैं।