एनआईए ने अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली में गिरफ़्तार किया। वह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांछित था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने बुधवार को कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। अनमोल बिश्नोई जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है और पिछले साल अक्टूबर में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद उसे चार्टर्ड विमान से भारत लाया गया।
अमेरिका में उसकी शरण की अर्जी लुइजियाना कोर्ट ने खारिज कर दी थी। इसके बाद सोमवार को उसे डिपोर्ट करने का आदेश जारी हुआ। डिपोर्टेशन के तुरंत बाद भारतीय केंद्रीय एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई। अनमोल के साथ पंजाब में वांछित दो अन्य अपराधी भी उसी चार्टर्ड प्लेन में भारत लाए गए।
2022 से फरार अनमोल अमेरिका से अपनी गतिविधियाँ चला रहा था और लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट से जुड़ा पकड़ा गया 19वाँ आरोपी है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एनआईए के प्रवक्ता ने बताया, '2022 से फरार चल रहे अनमोल बिश्नोई को लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी सिंडिकेट से जुड़े मामले में 19वाँ आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है। मार्च 2023 में दाखिल चार्जशीट में उसे आरोपी बनाया गया था। जाँच में पता चला कि 2020-2023 के दौरान अनमोल ने डेजिग्नेटेड आतंकी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई को देश में विभिन्न आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय मदद की थी।'
प्रवक्ता ने आगे कहा, 'अमेरिका में रहते हुए भी अनमोल लॉरेंस बिश्नोई गैंग की आतंकी गतिविधियों को संचालित करता रहा। वह जमीन पर मौजूद ऑपरेटिव्स के ज़रिए आतंकी वारदातें करवाता था। उसने शूटर्स और ग्राउंड ऑपरेटिव्स को शरण देने के साथ-साथ लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया। विदेशी धरती से ही वह भारत में फिरौती वसूली के धंधे में भी लिप्त था।'
एनआईए इस मामले में आतंकवादियों, गैंगस्टर्स और हथियार तस्करों के गठजोड़ को पूरी तरह नेस्तानाबूद करने के लिए छापेमारी और जांच जारी रखे हुए है। एजेंसी इनके फंडिंग चैनल और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी ध्वस्त करने पर फोकस कर रही है।
अनमोल बिश्नोई पर लगे प्रमुख आरोप
- पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में हुई हत्या में भूमिका
- एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या
- अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की साजिश
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल को 'मुख्य साजिशकर्ता' घोषित करते हुए उसे वांछित आरोपी घोषित किया था। एनआईए ने उसके ख़िलाफ़ दो मामलों में नामजद करते हुए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
आपराधिक रिकॉर्ड
- कुल 31 आपराधिक मामले दर्ज
- राजस्थान में सबसे ज़्यादा 22 मामले
- 9 गिरफ्तारी वारंट जारी
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फिरौती वसूली का प्रमुख संचालक माना जाता है।
फरार होने का तरीक़ा
अनमोल 15 मई 2022 को भानु नाम के फर्जी पासपोर्ट पर भारत से अमेरिका भाग गया था। पिछले साल अमेरिकी इमीग्रेशन विभाग को पता चला कि उसके ट्रैवल दस्तावेजों में संलग्न एक कंपनी का रेफरेंस लेटर फर्जी था। इसके बाद 6 दिसंबर 2022 को इंटरपोल ने उसके ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
गिरफ्तारी के बाद अनमोल को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। केंद्रीय एजेंसियां उससे सिद्दीकी हत्याकांड, मूसेवाला मर्डर और सलमान खान केस सहित कई बड़े अपराधों को लेकर लंबी पूछताछ करने वाली हैं। इस गिरफ्तारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ चल रही मुहिम में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।