loader

हिजाब वाली छात्राओं को उड्डुपी के सरकारी कॉलेज में घुसने नहीं दिया, बीजेपी विधायक ने धमकाया

कर्नाटक के उड्डुपी शहर में लड़कियों के हिजाब का मसला अभी सुलझा नहीं है। यहां पर दिसंबर से ही इस मुद्दे पर हिजाब वाली छात्राएं आंदोलन कर रही हैं। उन्होंने हिजाब पर बैन लगाए जाने के खिलाफ क्लासेज (कक्षाओं) का बहिष्कार कर रखा है। कल यानी मंगलवार को हिजाब पहन कर छह छात्राओं ने क्लास में जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कॉलेज में घुसने से रोक दिया गया।

सोमवार को, उडुपी के गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर गर्ल्स ने विरोध करने वाली छात्राओं को हिजाब के साथ आने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज पर पुलिस भी तैनात करा रखी थी।

ताजा ख़बरें

छात्राओं ने मीडिया को बताया कि हमसे कहा गया कि हम हिजाब हटाकर ही क्लास में प्रवेश कर सकते हैं। हम लोग मंगलवार को दोपहर 1.40 बजे तक कैंपस के अंदर बैठे रहे। कई लेक्चरर्स ने हमें अपनी लड़ाई छोड़ने और क्लास में आने के लिए कहा। छात्रा अल्मास ने कहा, हम हिजाब में ही कॉलेज आना जारी रखेंगे और इसे पहनकर क्लास में जाने की अनुमति मांगते रहेंगे।

वैसे भी कल यानी 1 फरवरी को विश्व हिजाब दिवस था। इसलिए छात्राओं ने हिजाब पहनकर इसे प्रतीकात्मक रूप से मनाया। छात्राओं ने मीडिया से कहा कि वे कानून का सहारा लेने की योजना बना रही हैं, क्योंकि कॉलेज प्रशासन इस मसले को हल करने में असमर्थ हैं। छात्राओं ने कहा, “हम कानूनी रूप से लड़ेंगे। कल हुई बैठक में हम हिजाब के बिना कक्षाओं में जाने के लिए तैयार नहीं हुए। हमने अधिकारियों को समझाने के लिए हर संभव कोशिश की है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक रघुपति भट्ट, जो कॉलेज समिति के अध्यक्ष भी हैं ने उन्हें धमकी दी है कि वे क्लास में घुसकर दिखाएं।

Girls in hijab not allowed to enter government college in Udupi, BJP MLA threatens - Satya Hindi

भट्ट ने छात्राओं पर विरोध प्रदर्शन जरिए कॉलेज का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि परीक्षा नजदीक है। किसी को अराजकता पैदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  कॉलेज की हिजाब वाली छात्राओं ने विश्व हिजाब दिवस के मौके पर शहर में आयोजित एक संगोष्ठी में भी भाग लिया।

मामला हाईकोर्ट पहुंचा

सरकारी पीयू कॉलेज की एक छात्रा के कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब के मामले को एक याचिका के जरिए उठाया है। छात्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि: "हिजाब पहनना मेरे देश के संविधान द्वारा मुझे दिया गया अधिकार है और मैं इसे पहनूंगी।" छात्राओं ने बताया कि कॉलेज की समिति ने विवादास्पद मुद्दे पर एक बैठक बुलाई और चार छात्राओं को बिना हिजाब कक्षाओं में भाग लेने का निर्देश दिया। लेकिन हमने निर्देश मानने से इनकार कर दिया, उसमें हमें धमकी दी गई थी।

देश से और खबरें

छात्राओं ने विधायक रघुपति भट्ट के उस बयान का खंडन किया, जिसमें उन्होंने छात्राओं द्वारा बिना हिजाब क्लास में आने पर सहमति व्यक्त की थी। छात्राओं ने दावा किया कि विधायक रघुपति भट्ट ने गलत बयान दिया है। वो बार-बार बयान बदल कर माहौल बिगाड़ रहे हैं। हम कॉलेज में हिजाब के साथ ही आएंगे, यह हमारा संवैधानिक अधिकार है।इसी कॉलेज की एक ईरानी छात्रा, आलिया अल-असदी ने सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मानना ​​​​है कि हिजाब पहनना एक संवैधानिक अधिकार है जिसे छीनने का अधिकार किसी के पास नहीं है। उसने ट्विटर पर लिखा, "हम हिजाब पहनकर कॉलेज आते रहेंगे क्योंकि सरकारी कॉलेज पूरी तरह से करदाताओं (टैक्सपेयर्स) के पैसे से चलता है।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें