महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले की विधवा महिलाएं भी अब खुली हवा में सांस ले सकेंगी। विधवा होने के बाद उन्हें अब मंगलसूत्र नहीं उतारना होगा, चूड़ियां पहन सकेंगे, तमाम सामाजिक समारोहों में जा सकेंगी। सामाजिक सुधार की दिशा में बढ़ाया गया यह कदम देश के तमाम हिस्सों में पहुंचाया जाना चाहिए।



कोल्हापुर में शिरोल तालुका के हेरवाड़ की ग्राम पंचायत ने विधवाओं से जुड़े संस्कारों पर प्रतिबंध लगाने वाला प्रस्ताव पारित किया। सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव में कहा गया है, अब से हमारे गांव में किसी भी विधवा महिला को दर्दनाक संस्कार से नहीं गुजरना पड़ेगा।