अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल ने भारत में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए, अदानी समूह के साथ साझेदारी में 15 अरब डॉलर (लगभग 1.26 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है। यह निवेश अगले पांच वर्षों (2026-2030) में होगा और इसका केंद्र आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थापित भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर कैंपस होगा। यह परियोजना अमेरिका के बाहर गुगल का सबसे बड़ा एआई निवेश मानी जा रही है, जो भारत को वैश्विक एआई नवाचार का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। हालांकि भारत में एआई की कई कंपनियां खड़ी हो चुकी हैं
गूगल ने अडानी से मिलाया हाथ, भारत में सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर बनेगा, ट्रंप होने देंगे?
- देश
- |
- |
- 14 Oct, 2025
Google Adani AI Data Hub: गूगल ने अडानी समूह के साथ आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनाने के लिए 15 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यूएस राष्ट्रपति ट्रंप इसे होने देंगे?

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और गूगल के अधिकारियों के साथ