अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल ने भारत में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए, अदानी समूह के साथ साझेदारी में 15 अरब डॉलर (लगभग 1.26 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है। यह निवेश अगले पांच वर्षों (2026-2030) में होगा और इसका केंद्र आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थापित भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर कैंपस होगा। यह परियोजना अमेरिका के बाहर गुगल का सबसे बड़ा एआई निवेश मानी जा रही है, जो भारत को वैश्विक एआई नवाचार का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। हालांकि भारत में एआई की कई कंपनियां खड़ी हो चुकी हैं