बेरोजगारी दर में 0.02 फीसदी की कमी कोई बहुत बड़ा चमत्कार नहीं है। हालांकि केंद्र सरकार की एजेंसी गिरावट का दावा कर रही है। लेकिन दरअसल आंकड़ा यह बताता है कि बेरोजगारी दर स्थिर है। वो न तो बढ़ी है और न ही उल्लेखनीय गिरावट के साथ नीचे आई है। 0.02 फीसदी की गिरावट कोई मायने नहीं रखती है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने मौजूदा आंकड़े पर कहा कि इससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) द्वारा आर्थिक गतिविधियों और नियुक्तियों में तेजी का संकेत मिलता है।