वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों की सूचना की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार ने कंपनी से कहा है कि भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नए नियम न लागू करे।
वॉट्सऐप को सरकार की चिट्ठी, कहा, नए नियम रोको
- देश
- |
- 19 Jan, 2021 
वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों की सूचना की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार ने कंपनी से कहा है कि भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नए नियम न लागू करे।

अब तक वॉट्सऐप की सेवा इनक्रिप्टेड थी, यानी उसे कोई देख-पढ़ नहीं सकता था। लेकिन उसकी नई पॉलिसी के बाद यह प्राइवेसी ख़त्म हो जाएगी और कंपनी के पास उसे इस्तेमाल का अधिकार होगा। पुरानी पॉलिसी में जहाँ यह कहा गया था कि वॉट्सऐप बेहद मज़बूत प्राइवेसी पॉलिसी में यक़ीन रखता है, लेकिन नई पॉलिसी में इसका कहीं कोई ज़िक्र नहीं है। यानी आपकी प्राइवेसी ख़तरे में है और आपके डेटा को कंपनी किसी को भी और कभी भी बेच सकती है।

































