loader

आ रहे हैं किसानः सरकार ने कल बैठक बुलाई, हमारा रास्ता नहीं रोक सकतेः यूनियन

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया है कि केंद्र ने उन्हें अपनी मांगों पर चर्चा के लिए 12 फरवरी को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि तीन केंद्रीय मंत्री-पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय-संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने के लिए 12 फरवरी को चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

यह बैठक किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च (13 फरवरी) से एक दिन पहले महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सेक्टर 26, चंडीगढ़ में होगी।

ताजा ख़बरें

इस सिलसिले में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ पहली बैठक 8 फरवरी को हुई थी जिसमें किसान संगठनों के नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा हुई थी। किसानों नेताओं ने साफ कर दिया कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाले कानून सहित अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए मार्च की योजना बनाई गई है। लेकिन तीनों मंत्री सरकार की ओर से एमएसपी को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दे सके। तीनों मंत्री यह कहते हुए दिल्ली लौट गए कि वे उच्चस्तर पर बात करके दोबारा बैठक करेंगे। अब वही बैठक सोमवार को चंडीगढ़ में होना है।

पंजाब-हरियाणा सीमा पर बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की खबरों से बेपरवाह, बीकेयू (एकता-सिद्धूपुर), किसान मजदूर संघर्ष समिति, दोआबा किसान कल्याण समिति और किसान संघर्ष समिति कोट बुड्ढा सहित कृषि संघों के सदस्य, जिनका दोआबा में पर्याप्त आधार है, दिल्ली जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के हरप्रीत सिंह कोटली गजरान ने कहा, “हमारी यूनियन के सैकड़ों सदस्य विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। हम रविवार की सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। हमें शंभू बैरियर पर बैरिकेडिंग की कोई चिंता नहीं है। ऐसी बैरिकेडिंग 2020 में भी की गई थी, जिसे हमने तोड़ दिया। हम इस बार भी ऐसा करेंगे।” 

किसान इस बात से भी सतर्क हैं कि उन्हें घर में नजरबंद किया जा सकता है या पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा सकता है। दोआबा किसान कल्याण समिति के प्रमुख हरसुलिंदर सिंह ने कहा, “वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं। लेकिन हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वे 12 फरवरी तक ऐसी किसी कार्रवाई का इंतजार करेंगे जब हमारी यूनियनें केंद्र के नेताओं से मिलेंगी। हमारी योजना 12 फरवरी की शाम को दिल्ली के लिए रवाना होने की है।

किसान संघर्ष कमेटी कोट बुड्ढा के रणजीत सिंह अलीवाल ने कहा, ''रविवार सुबह करीब 50 ट्रैक्टर-ट्रेलर दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं।'' बीकेयू (एकता-सिद्धूपुर) के प्रमुख कुलविंदर सिंह मशियाना ने कहा कि 60 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रेलर, सभी सप्लाई से भरे हुए, 11 फरवरी को फिल्लौर, करतारपुर, जालंधर कैंट और नकोदर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।

देश से और खबरें
किसान मजदूर संघर्ष समिति के हरप्रीत सिंह ने कहा- हम रविवार की सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। हमें शंभू बैरियर पर बैरिकेडिंग की कोई चिंता नहीं है। ऐसी बैरिकेडिंग 2020 में भी की गई थी, जिसे हमने तोड़ दिया। इस बार भी हम ऐसा करेंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें