क्या होता है जब संविधान की रक्षा करने वालों लोग खुद को उससे ऊपर मानने लगते हैं? मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से कई राज्यपालों पर लोकतांत्रिक नियमों को दरकिनार करने का आरोप लगा है। समझिए पूरे मामले को आशुतोष की बात में प्रो. फैजान मुस्तफा से।