कैबिनेट विस्तार के बाद हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कोरोना आर्थिक पैकेज का एलान किया। इस कोरोना पैकेज के तहत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा स्थितियों से निपटने के लिए 23,123 करोड़ रुपए का इंतजाम किया जाएगा। इस पैकेज का नाम होगा कोरोना रिस्पॉन्स पैकेज।
23,123 करोड़ रुपए के कोरोना इमर्जेंसी रिस्पॉन्स पैकेज का एलान
- देश
- |
- 8 Jul, 2021
कैबिनेट विस्तार के बाद हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कोरोना आर्थिक पैकेज का एलान किया। इस कोरोना पैकेज के तहत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा स्थितियों से निपटने के लिए 23,123 करोड़ रुपए का इंतजाम किया जाएगा।

मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद नव-नियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल कोरोना से जुड़ी आपात सेवाओं में होगा और इसका इस्तेमाल केंद्र व राज्य सरकारें कर सकेंगी।
यह कोरोना पैकेज पहले के कोरोना आर्थिक पैकेज से बिल्कुल अलग होगा।