प्रमुख पत्रकार संगठनों ने गुजरात के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र 'गुजरात समाचार' के मालिक बाहुबली शाह की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर गहरी चिंता जताई है। इन संगठनों ने इस कार्रवाई को प्रेस की आज़ादी और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया है।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, इंडियन वीमेंस प्रेस कॉर्प्स, प्रेस एसोसिएशन, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स और वर्किंग न्यूज़ कैमरामैन एसोसिएशन सहित प्रमुख पत्रकार संगठनों ने इसको लेकर साझा बयान जारी किया है। इन पत्रकार संगठनों ने एक बयान में कहा, ‘हम, हस्ताक्षरकर्ता पत्रकार संगठन, गुजरात समाचार के मालिक बाहुबली शाह की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। यह कार्रवाई प्रेस की स्वतंत्रता और उन लोकतांत्रिक मूल्यों पर एक परेशान करने वाला हमला दिखाती है, जो भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को कायम रखते हैं।’