loader
जहांगीरपुरी में यह शोभायात्रा रामनवमी पर हाल ही में निकाली गई थी।

हनुमान जयंती पर केंद्र का अलर्ट, बंगाल में धारा 144, दिल्ली में फ्लैग मार्च

हनुमान जयंती कल 6 अप्रैल गुरुवार को मनाई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा है कि जहां-जहां धारा 144 लागू है, वहां शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकती। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वो केंद्र से और सुरक्षा बल मांगे।

गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी पर सुरक्षा के मद्देनजर के लिए सभी राज्यों को परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, सरकारों को कानून और व्यवस्था के रखरखाव, त्योहार के शांतिपूर्ण पालन और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों पर निगरानी करने के लिए निर्देश दिया गया है। 
ताजा ख़बरें
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हनुमान जयंती से पहले जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च किया। एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को क्षेत्र में जुलूस निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। 
पिछले साल हनुमान जयंती पर इस क्षेत्र में सांप्रदायिक झड़प हुई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासी घायल हो गए थे।

इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल राज्य हावड़ा और हुगली में भयानक हिंसा का गवाह बना। कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज बंगाल सरकार से हनुमान जयंती के दौरान शांति बनाए रखने में पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों को अनुरोध करने के लिए कहा है। अदालत ने केंद्र को राज्य से अनुरोध प्राप्त होने पर ऐसी तैनाती के लिए त्वरित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि बंगाल में जहां भी धारा 144 लगी है वहां शोभा यात्रा की अनुमति नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए आम जनता को आश्वस्त करने का आदेश दिया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं और किसी तरह की गड़बड़ी से प्रभावित नहीं होंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें