मीडिया भारत के चीफ जस्टिस बी आर गवई पर हमला करने वाले निलंबित वकील राकेश किशोर का इंटरव्य दिखा रही है। उसके विचारों का प्रचार प्रसार जोर शोर से कर रही है। जिन विचारों को दक्षिणपंथी ईको सिस्टम आगे बढ़ाता रहता है। लेकिन यही मीडिया रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर खामोशी ओढ़े हुए है। नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार 7 अक्टूबर को रायबरेली की घटना पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एक संयुक्त बयान भी जारी किया।
रायबरेली में लिंचिंग पर मीडिया खामोश, CJI के हमलावर का महिमामंडन, कांग्रेस का हमला
- देश
- |
- |
- 7 Oct, 2025
Dalit man lynched in Rae Bareli: नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक संयुक्त बयान जारी कर रायबरेली में दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की निंदा की और इसे "संविधान के विरुद्ध अपराध" बताया। दूसरी तरफ मीडिया सीजेआई के हमलावर का महिमामंडन कर रहा है।

राहुल ने एक्स पर संयुक्त बयान को शेयर करते हुए यह भी लिखा है- आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और ग़रीब - हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज़ कमजोर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है, और जिसकी ज़िंदगी सस्ती समझी जाती है। देश में नफ़रत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है - जहाँ संविधान की जगह बुलडोज़र ने ले ली है, और इंसाफ़ की जगह डर ने।