एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश एक बार फिर राज्यसभा के उप सभापति चुने गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने सोमवार को हरिवंश को उप सभापति चुने जाने का प्रस्ताव राज्यसभा में रखा। इसे लेकर वोट करवाया गया। वोटिंग के बाद राज्यसभा के सभापति एम. वैंकेया नायडू ने इस बात की घोषणा की कि हरिवंश को उप सभापति चुन लिया गया है। हरिवंश ने आरजेडी के सांसद मनोज झा को हराया।