3 मई को ख़त्म होने वाले लॉकडाउन पार्ट टू से पहले केंद्र सरकार ने देश भर में जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में बांट दिया है। जिलों की सूची के मुताबिक़, 130 जिलों को रेड ज़ोन, 284 को ऑरेंज ज़ोन और 319 जिलों को ग्रीन ज़ोन में रखा गया है।