हिंदी दिवस के मौक़े पर पूरे देश की एक भाषा होने का ट्वीट करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सफाई दी है। शाह के इस बयान का बीजेपी में ही विरोध हुआ था। दक्षिण के कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने शाह के इस ट्वीट का पुरजोर विरोध किया था और कहा था कि शाह उनके राज्यों में हिंदी को थोपने की कोशिश न करें।
‘हिंदी’ पर बवाल के बाद अमित शाह ने दी सफ़ाई
- देश
- |
- 18 Sep, 2019
हिंदी दिवस के मौक़े पर पूरे देश की एक भाषा का ट्वीट करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सफाई दी है।

शाह ने कहा है कि उन्होंने कभी भी क्षेत्रीय भाषाओं पर हिंदी को थोपने की बात नहीं की। शाह ने कहा कि उन्होंने सिर्फ़ इतना अनुरोध किया था कि अपनी मातृ भाषा के बाद हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में सीखें। शाह ने कहा कि वह ख़ुद ग़ैर हिंदी भाषी राज्य से आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग इस पर राजनीति करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं।