भारतीय क्रिकेटर की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने के आरोप में हैदराबाद के एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। भारत द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 विश्व कप मैच हारने और धर्म के आधार पर निशाना बनाए गए मोहम्मद शमी के समर्थन में आने के बाद क्रिकेटर को निशाना बनाया गया था। इसी बीच क्रिकेटर की बेटी को लेकर ऑनलाइन धमकी दी गई थी। इस पर तब काफ़ी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर एक धड़े ने धमकी देने वाले के पाकिस्तानी होने का दावा किया था जबकि कुछ लोगों ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि वह भारत के हैदराबाद का है।
क्रिकेटर की बेटी को धमकी देने वाला इंजीनियर हैदराबाद से गिरफ़्तार
- देश
- |
- 11 Nov, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी की बेटी को धमकी देने वाला पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय था। जानिए, कौन है वह आरोपी और कहां से गिरफ़्तार हुआ।
अब मुंबई पुलिस ने भी आरोपी को हैदराबाद का ही बताया है। मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम ने 23 वर्षीय रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी को बुधवार दोपहर को गिरफ्तार किया।