केंद्र सरकार ने शनिवार को एडवाइजरी जारी कर टीवी चैनलों को चेताया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में रूस-यूक्रेन युद्ध और बीते कुछ दिनों में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं की कवरेज को लेकर मंत्रालय ने सख़्त शब्दों में अपनी बात कही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर किसी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम या प्रसारण को नियंत्रित या प्रतिबंधित कर सकती है।
टीवी चैनलों पर सख़्त हुई सरकार, एडवाइजरी जारी
- देश
- |
- 23 Apr, 2022
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बेहद सख्त शब्दों में अपनी बात खबरिया चैनलों तक पहुंचा दी है। देखना होगा कि क्या चैनल इस पर अमल करेंगे?

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच बीते 2 महीने से भीषण युद्ध चल रहा है और भारत में कई टीवी चैनलों पर अधिकतर वक्त में इसे ही दिखाया जा रहा है।
इसके अलावा हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भी देश में माहौल तनावपूर्ण है और मीडिया कवरेज की वजह से हालात न बिगड़ें, केंद्र सरकार ने इसके लिए न्यूज़ चैनलों को चेताया है।