loader

आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों, सच्चाई की जीत होती है : राहुल गांधी 

राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस नेताओं से लेकर आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस फैसले पर खुशी का इजहार किया है। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर मिठाईयां बांटी। 

राहुल गांधी जब कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे तो उनपर फूलों की बारिश कर दी। राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने इस मौके पर एक प्रेस कान्फ्रेंस को भी संबोधित किया।  इस मौके पर उन्होंने कोर्ट के इस फैसले को सच की जीत बताया है।  
इस प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों, सच्चाई की जीत होती है। जो भी हो मेरा रास्ता तो क्लीयर है। मुझे क्या करना है, मेरा का क्या काम है, उसके बारे में मेरे दिमाग में बिल्कुल इसकी क्लैरिटी है। जिन लोगों ने मदद की, जनता ने जो सपोर्ट किया, उसका शुक्रिया। थैंक्यू… 

खड़गे बोले- यह सच और  डेमोक्रेसी की जीत है, सत्यमेव जयते 

प्रेस कांफ्रेंस में  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से राहुल की सजा पर रोक लगना सच की जीत है। इससे सारे देश के लोग खुश हैं। मैं तहेदिल से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। संविधान अभी जिंदा है।  सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सिर्फ राहुल गांधी की जीत नहीं है, भारत की जनता और डेमोक्रेसी की जीत है। इससे देश को बहुत बड़ा फायदा हुआ है।
खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किमी से ज्यादा चलकर डॉक्टर, इंजीनियर, किसान, मजदूरों  समेत सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी जी को डिसक्वालीफाई करने में सिर्फ 24 घंटे लगाए गए थे, अब देखना है कि उन्हें रीइन्स्टेट कब करते हैं। यह लोगों की जीत है, वोटरों की जीत है। वायनाड की जनता की जीत है।

ख़ास ख़बरें

खबर सुनते ही अधीर लोकसभा अध्यक्ष के पास गए

वहीं इस मौके लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज जिस वक्त हमने यह खबर सुनी कि राहुत गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। हमारे बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सदन में राहुल गांधी की कमी हमें हमेशा महसूस होती रहती है।

सदन में राहुल गांधी के आने का अधिकार जब से छीन लिया गया था हम बहुत दुखी थे। यह खबर सुनते ही हम सदन में अध्यक्ष के पास गए और उनसे राहुल गांधी जी पर लगी पाबंदियां हटा कर जल्द से जल्द सदन में बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सदन की सदस्यता खत्म होते ही राहुल गांधी का घर खाली करवाया गया। राहुल गांधी की सच्चाई साबित हो चुकी है। आज जीत हुई है सच्चाई की। 

मेरा कर्तव्य वही रहेगा भारत के विचार की रक्षा करना

मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर कांग्रेस ने ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर भी खुशी जताई है। कांग्रेस कै ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते-जय हिंद। ' सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा, भारत के विचार की रक्षा करना।" 

हर अंधेरे से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी

इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता रंदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विट किया है।  बधाई हो INDIA ! आज़ न्याय के चौखट पर सच्चाई की ताकत से, करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई। उन्होंने लिखा है कि  भाजपा के झूठ, लूट, नफ़रत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले राहुल गांधी अब फिर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे। 

जो ये सोचते थे कि राहुल जी की संसद सदस्यता छीनकर और खुद संसद से भागकर, देश की आवाज दबा देंगे उनके लिए एक बड़ा सबक है। अंधेरा लाख घना हो, सूरज की रौशनी को रोक नहीं सकता। हर अंधेरे से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।   
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें