अपने रिलीज के समय से ही विवादों में रही 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल यानी आईएफएफआई के मंच पर ही विवाद हो गया। आईएफएफआई के जूरी प्रमुख ने इस फिल्म को 'प्रोपेगेंडा और भद्दी' फिल्म क़रार दे दिया। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि यह फिल्म फेस्टिवल की स्पर्धा में शामिल भी किए जाने लायक नहीं थी। वह जब यह बोल रहे थे तब केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।