भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की और अज़रबैजान के खुले पाकिस्तान समर्थन और हथियार सहायता के बाद भारत में तुर्की कंपनियों के खिलाफ विरोध की लहर तेज़ हो गई है। इसका सीधा असर भारत में सक्रिय तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर पड़ा है, जिसकी सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) को भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।