देश शुक्रवार को उत्साह और देशभक्ति के साथ अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश की एकता, ताकत और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया। पीएम ने दिवाली तक जीएसटी में बड़े सुधार की घोषणा की और कहा कि रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामानों पर टैक्स कम होंगे व इससे सामान सस्ते होंगे। अपने भाषण में पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत किसी भी तरह के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ट्रंप के टैरिफ़ और व्यापार वार्ता को लेकर यह भी कहा कि किसानों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से अब तक का सबसे लंबा 103 मिनट तक भाषण दिया।