देश शुक्रवार को उत्साह और देशभक्ति के साथ अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश की एकता, ताकत और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया। पीएम ने दिवाली तक जीएसटी में बड़े सुधार की घोषणा की और कहा कि रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामानों पर टैक्स कम होंगे व इससे सामान सस्ते होंगे। अपने भाषण में पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत किसी भी तरह के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ट्रंप के टैरिफ़ और व्यापार वार्ता को लेकर यह भी कहा कि किसानों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से अब तक का सबसे लंबा 103 मिनट तक भाषण दिया।
79वां स्वतंत्रता दिवस: दिवाली तक जीएसटी में सुधार, रोजमर्रा के सामान पर कर घटेंगे- पीएम
- देश
- |
- 15 Aug, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से भाषण में देश की एकता, ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस सहित कई मुद्दों पर बात रखी। जानें भाषण की मुख्य बातें।

भारत स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी।
'ऑपरेशन सिंदूर न्यू नॉर्मल'
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर को भारत की आतंकवाद विरोधी नीति का एक नया मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं है, बल्कि यह भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का प्रतीक है।’ यह ऑपरेशन 7 मई 2025 को शुरू किया गया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। पीएम ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक हमले किए, जिसमें 100 से अधिक कुख्यात आतंकवादी मारे गए।