भारत ने एक बार फिर चीन से कहा है कि वह मौजूदा संकट शुरू होने के पहले की स्थिति बहाल करे, यानी अपने सैनिकों को वहाँ तक वापस बुला ले, जहाँ उसके सैनिक 30 अप्रैल को मौजूदा संकट शुरू होने के पहले थे।
मौजूदा संकट शुरू होने के पहले वाली एलएसी की स्थिति बहाल करेगा चीन?
- देश
- |
- |
- 16 Jul, 2020

चार दौर की बातचीत के बाद भारत-चीन तनाव में कमी आई है, गलवान घाटी से चीनी सैनिक लौट चुके हैं। पर डेपसांग और पैंगोंग त्सो में चीनी सैनिक डटे हुए हैं, खाली करने से इनकार कर रहे हैं।