भारत और चीन के बीच क़रीब पांच वर्षों के बाद पैसेंजर फ्लाइट्स अक्टूबर के आख़िर में फिर से शुरू होने जा रही हैं। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि दोनों देशों के सिविल एविएशन अथॉरिटीज के बीच तकनीकी स्तर पर हुई चर्चाओं के बाद यह फैसला लिया गया है। यह कदम द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। कोविड-19 महामारी और 2020 के गलवान संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के कारण ये उड़ानें बंद थीं। विदेश मंत्रालय की घोषणा के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता-गुआंगझोउ रूट पर दैनिक नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स शुरू करने की पुष्टि कर दी है और अन्य उड़ानें भी जल्द ही ऐसी ही घोषणा कर सकती हैं।