भारत और चीन की बातचीत अभी तक पॉजिटिव रही है और कारोबारी समझ जबरदस्त ढंग से बढ़ी है। भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को आश्वासन दिया कि चीन बहुत जरूरी फर्टिलाइज़र (खाद), रेयर अर्थ मिनरल्स (दुर्लभ खनिज) और टनल बोरिंग मशीन (TBM) की सप्लाई फिर से शुरू करेगा। यह कदम दोनों देशों के संबंधों को सामान्य स्थिति की ओर ले जाने का संकेत माना जा रहा है।