भारत और चीन की बातचीत अभी तक पॉजिटिव रही है और कारोबारी समझ जबरदस्त ढंग से बढ़ी है। भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को आश्वासन दिया कि चीन बहुत जरूरी फर्टिलाइज़र (खाद), रेयर अर्थ मिनरल्स (दुर्लभ खनिज) और टनल बोरिंग मशीन (TBM) की सप्लाई फिर से शुरू करेगा। यह कदम दोनों देशों के संबंधों को सामान्य स्थिति की ओर ले जाने का संकेत माना जा रहा है।
भारत-चीन के बीच कारोबारी समझ बढ़ीः फर्टिलाइज़र, मिनरल्स देने पर राज़ी, एक्सपोर्ट में भी ढील
- देश
- |
- |
- 19 Aug, 2025
India China Trade Breakthrough: भारत चीन के बीच जबरदस्त कारोबारी समझ बढ़ गई है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को आश्वासन दिया कि भारत को फर्टिलाइज़र, बेशकीमती अर्थ मिनरल्स और टनल बोरिंग मशीनें चीन फिर से देगा। एक्सपोर्ट में भी ढील मिलेगी।

भारत चीन की बातचीत के पॉजिटिव नतीजे आ रहे हैं। चीन के विदेश मंत्री यांग यी भारत के जयशंकर के साथ