कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले बढ़कर 4 लाख से ज़्यादा हो गए हैं। शनिवार सुबह ही रिपोर्ट आई थी कि भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,516 नए मामले सामने आए थे और कुल संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गई थी। लेकिन देर शाम तक 5 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले और आ गए। इस तरह से देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले 4,00,412 हो गए। इसके साथ ही कोरोना मरीज़ों के मरने वालों की संख्या 13 हज़ार के क़रीब पहुँच गई है। सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में देश फ़िलहाल दुनिया में चौथे स्थान पर है।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 4 लाख से ज़्यादा हुए
- देश
- |
- 21 Jun, 2020
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 4 लाख से ज़्यादा हो गए हैं। शनिवार सुबह ही रिपोर्ट आई थी कि भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,516 नए मामले सामने आए थे और कुल संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गई थी।

हालाँकि इसके साथ ही देश में ठीक होने वाले कोरोना मरीज़ों की संख्या भी बढ़कर 2 लाख से ज़्यादा हो गई है। ठीक होने वालों का प्रतिशत क़रीब 54 है। फ़िलहाल क़रीब 1 लाख 70 हज़ार लोग संक्रमित हैं।