देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। एक दिन में संक्रमित लोगों की संख्या अब पाँच हज़ार से ज़्यादा आने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 6,050 नये मामले आए। यह संख्या एक दिन पहले आए 5,335 मामलों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 16 सितंबर के बाद पहली बार दैनिक मामलों ने 6,000 का आंकड़ा पार किया है।