loader

24 घंटे में कोरोना के केस 12 हज़ार के पार, जानें क्या हैं हालात

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब हर रोज बारह हज़ार से भी ज़्यादा आने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को आँकड़े जारी कर कहा है कि भारत में 24 घंटे में कोरोना के 12,193 नये मामले दर्ज किए गए हैं। एक दिन पहले आए कोरोना के मामलों से यह 4 फीसदी ज़्यादा है।

क़रीब दो पखवाड़े पहले ही हर रोज़ संक्रमण के मामले क़रीब 5000 आ रहे थे। यानी पिछले क़रीब 14 दिन में ही संक्रमण के मामले दोगुने से भी ज़्यादा हो गए। हालाँकि कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ते दिखते हैं, लेकिन जानकारों ने इसे गंभीर चिंता की वजह नहीं बताई है।

ताज़ा ख़बरें

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आँकड़ों के अनुसार, वायरल बीमारी के कारण 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 42 है। और इन मौतों के साथ अब तक देश में कोरोना से 5,31,300 मौतें हो गई हैं। अब तक कोविड मामलों की संख्या 4,48,81,877 दर्ज की गई। 

फिलहाल, संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 67,556 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 4,42,83,021 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश भर में अब तक कोविड-रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

बता दें कि देश में कोरोना मामले बढ़ने के मद्देनज़र ही दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार से सभी वकीलों, वादियों और पूरे स्टाफ के लिए अदालत परिसर में मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। 
पश्चिम बंगाल सरकार ने दो दिन पहले ही कोरोना के मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए लोगों से सभाओं से बचने, मास्क का उपयोग करने और एहतियाती टीकाकरण करने के लिए एक सलाह जारी की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मंगलवार को यह परामर्श जारी किया गया। एक अधिकारी ने कहा कि दो हफ्ते पहले राज्य में रोजाना करीब 20-30 मामले दर्ज हो रहे थे जबकि सोमवार को 135 नए मामले सामने आए। राज्य में लगभग 750 सक्रिय मामले हैं। इनमें से करीब 60 अस्पताल में भर्ती हैं।

देश से और खबरें

दो हफ्ते पहले ही संक्रमण बढ़ने पर तब कम से कम तीन राज्यों ने मास्क को ज़रूरी कर दिया था। जिन राज्यों ने तब फ़ेस मास्क को ज़रूरी किया उनमें हरियाणा, केरल और पुदुचेरी शामिल हैं। हरियाणा सरकार ने एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने जनता से कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने का आग्रह किया। जिला प्रशासन और पंचायतों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इसे राज्य के सभी हिस्सों में लागू किया जाए।

केरल ने तब गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया था। पुदुचेरी प्रशासन ने दो हफ्ते पहले तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था। अस्पतालों, होटलों, रेस्तरां, शराब की दुकानों, आतिथ्य और मनोरंजन क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें