पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों (26/11) के बाद यूपीए सरकार के पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई न करने के पीछे का राज खोला है। चिदंबरम ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया कि अंतरराष्ट्रीय दबाव, खासकर अमेरिका के दबाव में भारत ने सैन्य प्रतिक्रिया देने से परहेज किया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोन्डोलीजा राइस ने खुद दिल्ली आकर प्रधानमंत्री और चिदंबरम से मुलाकात की और युद्ध न छेड़ने की सलाह दी। इस खुलासे पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि यह "बहुत कम, बहुत देर से" आया बयान है।
मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत हमला करने वाला था, यूएस ने रोकाः चिदंबरम
- देश
- |
- |
- 30 Sep, 2025
26/11 Mumbai Terror Attack Chidambaram: पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने खुलासा किया है कि अमेरिकी दबाव ने, 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद भारत को पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करने से रोक दिया था। भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम