भारत भले ही कोरोना संक्रमण से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में 9वें स्थान पर है, लेकिन सबसे तेज़ी से नये मामले बढ़ने की दर के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। ब्राज़ील इस मामले में पहले स्थान पर है। वहाँ नये संक्रमण के मामले बढ़ने की दर क़रीब 5.4 फ़ीसदी रही। इस मामले में भारत की दर 5 फ़ीसदी रही है। इसके बाद मेक्सिको में 4.6 फ़ीसदी, पेरु में 3.9 और पाकिस्तान में 3.7 फ़ीसदी रही है। बाक़ी देशों में इससे कम ही दर से नये मामले आ रहे हैं।