जिस गति से भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ रही है उस हिसाब से भारत कल चीन से आगे निकल जाएगा। भारत में यह संख्या 81 हज़ार 970 हो गई है वहीं चीन में यह 82 हज़ार 933 है। यानी क़रीब एक हज़ार कम। भारत में हर रोज़ 3000 से 4000 के बीच में मामले बढ़ रहे हैं और चीन में गिनती के सिर्फ़ 1-10 के बीच।