भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें उसने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सैन्य हमलों में 31 नागरिकों की मौत का दावा किया था। विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारे लिए इन हमलों में मारे गए लोग आतंकवादी थे। पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए राजकीय अंतिम संस्कार करना शायद उनकी प्रथा हो, लेकिन भारत के लिए यह समझ से परे है।'
यह बयान तब आया जब पाकिस्तान में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना और पुलिस के जवानों की मौजूदगी के वीडियो सामने आए। इसे भारत ने आतंकवाद के प्रति पाकिस्तान के खुले समर्थन का सबूत बताया।