Watch Live...

रामलीला मैदान से लाइव इस लिंक पर देखिए। इस लाइन को क्लिक कीजिए। सीधे लाइव पर खुलेगा।

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को 26 विपक्षी दलों के टॉप रैंक वाले नेता जुटे। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। तमाम दलों की अलग-अलग रैलियां भी हो रही हैं। लेकिन लंबे समय बाद विपक्ष प्रभावी ढंग से एकजुट नजर आया। जानिए किस पार्टी के नेता ने क्या कहाः

रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विपक्षी दलों की "पांच सूत्री मांगें" पढ़ींः














केजरीवाल की 6 गारंटी






सुनीता केजरीवाल ने पति की ओर से जनता को दी गई 6 गारंटियों को पढ़ा-



माफी मांगीः केजरीवाल की ओर से सुनीता केजरीवाल ने इन घोषणाओं पर विपक्ष से सलाह न लेने के लिए माफी भी मांगी। सुनीता ने पति की ओर से कहा- मैं आप सभी से माफी मांगता हूं क्योंकि मैं जेल में होने के कारण गठबंधन सहयोगियों से अनुमति नहीं ले सका या इन गारंटियों पर चर्चा नहीं कर सका। लेकिन, मैं इन गारंटियों के लिए सभी वित्तीय योजना बनाने में सक्षम हूं और हम उन्हें अगले पांच वर्षों में पूरा करेंगे

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- हम सब जानते हैं कि यह कोई चुनावी रैली नहीं है। हमारी दो बहनें (कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल) हिम्मत से लड़ रही हैं तो एक भाई इस लड़ाई से कैसे दूर रह सकता है। पूरा देश आपके साथ है। आशंका थी कि क्या भारत तानाशाही की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अब यह पहले से ही वहां है। अब एक पार्टी, एक व्यक्ति के नियम को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। हमें 'मिलीजुली' सरकार (गठबंधन सरकार) लानी होगी।

रैली स्थल पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी की चिंता ये है कि वो सत्ता से बाहर हो रही है। यह एक नया आविष्कार है कि ईडी, सीबीआई और आईटी को तैनात किया जाता है और चंदा जुटाया जाता है। ब्रह्माण्ड में भाजपा जितना झूठ किसी ने नहीं बोला। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दुनिया भर में इसकी आलोचना हो रही है। 

आप के जैसमीन शाह ने रैली स्थल पर कहा- पूरी भाजपा इस समय हमारी आज निर्धारित एक रैली के कारण घबराई हुई है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में क्या किया, इस पर कोई रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। 

आप नेता आतिशी ने कहा कि जनता सुबह के 10 बजे से ही रामलीला मैदान में जमा हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग आ गए हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है। वह गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं। 

इंडिया की रैली में रविवार को शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), आम आदमी पार्टी के भगवंत मान शामिल हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और अन्य नेता थे।