विदेश मंत्रालय (एमईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान के अंतरिम रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब से काबुल में मुलाकात की। भारत ने अफगानिस्तान में कारोबारी समूहों को ईरान में चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल की पेशकश की, साथ ही अधिक मानवीय सहायता देने पर भी चर्चा की।