देश में तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 422 हो गई है। इसमें सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह कहा कि कम से कम 130 मरीज ठीक या पलायन कर चुके हैं।
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 422 हुए
- देश
- |
- 26 Dec, 2021
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का ख़तरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जानिए, देश में अब तक कुल कितने मामले सामने आए और किन राज्यों में सबसे अधिक मामले हैं?

अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे अधिक मामले आए हैं। राज्य में 108 केसों की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में सबसे ज़्यादा केस आए हैं और वहाँ कुल संख्या 79 हो गई है। गुजरात में ओमिक्रॉन के 43 और तेलंगाना में 41 मामले आए हैं।