देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले शनिवार को 126 हो गए हैं। इससे एक दिन पहले तक 101 मामलों की पुष्टि हुई थी। एक शोध के अनुसार डेल्टा से भी 70 फ़ीसदी अधिक तेज़ी से फैलने वाले इस ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दुनिया भर में एक बार फिर से खौफ है। ख़ासकर ब्रिटेन में यह वैरिएंट जिस तेजी से फैला और कुल संक्रमण के मामले रिकॉर्ड आने लगे हैं उससे दुनिया भर में नये सिरे से चिंताएँ पैदा हो गई हैं।
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 126 केस आए, सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र में
- देश
- |
- 19 Dec, 2021
दुनिया भर में तेज़ी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भारत में भी अब तेज़ी से बढ़ने लगे हैं। जानिए, विशेषज्ञ क्या दे रहे हैं चेतावनी।

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के क़रीब 25 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं। वहाँ दूसरे वैरिएंट के पॉजिटिव केस भी आ रहे हैं। अब तो इंग्लैंड में संक्रमण इतना ज़्यादा फैला है कि वहाँ हर रोज़ संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर आ रहे हैं। एक दिन पहले ही ब्रिटेन में कोरोना के 90 हज़ार पॉजिटिव केस आए हैं।