देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले शनिवार को 126 हो गए हैं। इससे एक दिन पहले तक 101 मामलों की पुष्टि हुई थी। एक शोध के अनुसार डेल्टा से भी 70 फ़ीसदी अधिक तेज़ी से फैलने वाले इस ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दुनिया भर में एक बार फिर से खौफ है। ख़ासकर ब्रिटेन में यह वैरिएंट जिस तेजी से फैला और कुल संक्रमण के मामले रिकॉर्ड आने लगे हैं उससे दुनिया भर में नये सिरे से चिंताएँ पैदा हो गई हैं।