भारत को चारों ओर से घेरने की रणनीति के तहत ही क्या चीन ने पाकिस्तान को आधुनिकतम फ्रिगेट यानी युद्ध पोत दिया है? क्या इसलामाबाद को यह फ्रिगेट मिलने के बाद अरब सागर ही नहीं, हिंद महासागर में भी उसका दबदबा कायम हो जाएगा? क्या चीन हिंद प्रशांत क्षेत्र में खुद के घिरने से पहले ही भारत को घेरने की रणनीति के तहत पाकिस्तान का इस्तेमाल शतरंज के मोहरे की तरह कर रहा है?