कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका है और वहाँ हर रोज़ संक्रमण के मामले भी किसी भी देश से ज़्यादा आ रहे हैं। इसके बावजूद सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में अमेरिका से ज़्यादा मौतें भारत में हुईं। भारत के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आँकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटों में 425 लोगों की मौत हुई, लेकिन अमेरिका में 271 लोगों की।
कोरोना: 24 घंटे में अमेरिका से भी ज़्यादा मौतें हुईं भारत में
- देश
- |
- 7 Jul, 2020
कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका है और हर रोज़ संक्रमण के मामले भी किसी भी देश से ज़्यादा आ रहे हैं। इसके बावजूद सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में अमेरिका से ज़्यादा मौतें भारत में हुईं।

यह तब है जब अमेरिका में अब तक 28 लाख से ज़्यादा संक्रमित हो चुके हैं, 1 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं और 24 घंटे में क़रीब 45 हज़ार नये मामले सामने आए। जबकि भारत की स्थिति यह है कि यहाँ क़रीब 7 लाख संक्रमण के मामले आए, 19 हज़ार लोगों की मौत हुई है और 24 घंटे में क़रीब 24 हज़ार नये मामले सामने आए हैं।