देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है। इसके साथ ही भारत दुनिया भर में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले में 11वें स्थान पर आ गया है। भारत चीन से ऊपर तो कभी का निकल गया था, अब आशंका है कि ईरान से भी जल्दी ही आगे निकल जाएगा। ईरान में फ़िलहाल 1 लाख 22 हज़ार संक्रमण के मामले आए हैं।