भारत ने आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले और आपत्तिजनक बयान की आलोचना की। इसने बिलावल के बयान को 'पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर' बताया। बिलावल भुट्टो ने ओसामा बिन लादेन का ज़िक्र करते हुए गुजरात दंगों से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी की थी।
पीएम मोदी पर बिलावल की अभद्र टिप्पणी 'निचले स्तर की': भारत
- देश
- |
- 16 Dec, 2022
भारत के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के दिए गए अभद्र टिप्पणी की भारत ने कड़ी आलोचना की है। जानिए इसने क्या कहा।

बिलावल की यह टिप्पणी तब आई जब भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा कि ‘आतंकवाद का सामयिक केंद्र’ अब भी बेहद सक्रिय है। हालाँकि जयशंकर ने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान की ओर था।