भारत ने आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले और आपत्तिजनक बयान की आलोचना की। इसने बिलावल के बयान को 'पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर' बताया। बिलावल भुट्टो ने ओसामा बिन लादेन का ज़िक्र करते हुए गुजरात दंगों से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी की थी।