भारत- चीन विवाद में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प भी कूद गए हैं। वह कह रहे हैं कि मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। ट्रम्प की अपने देश में फज़ीहत हो रही है, इसलिए वे कुछ ऐसा चाह रहे हैं जिससे उनकी इमेज बेहतर हो जाए और उसका लाभ वह चुनाव में ले सकें।

बहरहाल, अमेरिकी मध्यस्थता की कोई गुंज़ाइश दिखती नहीं है। अमेरिकी गोद में बैठी भारतीय विदेश नीति एकबारगी सोच ले तो भी चीन इसके लिए तैयार नहीं होगा, यह तय है।